तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उप-राष्ट्रपति चुनाव(vice presidential election) में मतदान से दूर रहने की घोषणा की है. टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एनडीए के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर पक्षपाती औऱ राजनीतिक रूप से प्रेरित रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है.