इराक में फंसे भारतीयों को लेकर मैंने गुमराह नहीं किया: सुषमा

  • 3:46
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2017
इराक में फंसे भारतीयों पर लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा कि उन्‍होंने इस मसले पर सदन को गुमराह नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि मोसुल में फंसे भारतीयों के बारे में दो किस्‍म के दावे थे लेकिन कोई पुख्‍ता प्रमाण नहीं थे. मेरे पास न तो उनके जिंदा होने के सबूत थे, न मारे जाने के. मैंने तो उन पर उपलब्‍ध जानकारी ही साझा की थी.

संबंधित वीडियो