Meghalaya में 4000 टन कोयला गायब हो गया और जब हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा, तो जवाब मिला - 'शायद बारिश बहा ले गई'! यह किसी कॉमेडी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि मेघालय के कैबिनेट मंत्री किरमेन शायला (Kyrmen Shylla) का आधिकारिक बयान है. इस वीडियो में हम पर्दाफाश कर रहे हैं कि कैसे 4000 टन कोयला, जो चीनी नहीं है कि पानी में घुल जाए, अचानक गायब हो गया. दो डिपो, राजाजू और डायंग-नगन से कोयले का एक कण भी नहीं मिला. क्या यह सिर्फ एक बयान है या एक बड़े कोयला घोटाले (Coal Scam) को छिपाने की कोशिश? क्या वाकई मेघालय की नदियाँ कोयला बहाकर बांग्लादेश ले गईं? देखिए हमारी खास रिपोर्ट, जिसमें हम इस अजीबोगरीब दावे की हकीकत और इसके पीछे के संभावित Illegal Coal Mining और Transportation के खेल को उजागर कर रहे हैं. जानिए कैसे सिस्टम आम आदमी के लिए अलग और ताकतवर लोगों के लिए अलग तरीके से काम करता है. अगर आप भी इस जवाबदेही की कमी से हैरान हैं, तो इस वीडियो को शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें. #MeghalayaCoalScam #CoalScam #Meghalaya #4000TonCoalMissing #RainWashedCoal #IndianPolitics #Corruption #BreakingNews #HindiNews #ViralNews #HighCourt #मेघालय #कोयलाघोटाला #भ्रष्टाचार #वायरल_वीडियो #aseemsharmandtv #anchoraseemsharma