Manipur Missing Person Search Operation: मणिपुर में भारतीय सेना ने करीब दो हजार जवानों को लापता मैतेई शख्स की तलाश में लगाया है। पुलिस ने बताया कि भारतीय सेना एक हफ्ते से अधिक समय से लापता मैतेई शख्त की तलाश के लिए जवानों के साथ-साथ ड्रोन और शिकारी कुत्तों की भी मदद ले रही है।