बुंदेलखंड का ज्यादातर इलाका पानी की किल्लत से जूझ रहा है. आसमान से आग बरस रही है. इन इलाकों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. ये इलाका पिछले कुछ सालों में कई सूखा देख चुका है. यहां के ज्यादातर कुएं और हैंडपंप सूख चुके हैं. चेक डैम में भी पानी नहीं है. ऐसे में खासकर यहां की महिलाओं के लिए जिंदगी किसी जंग से कम नहीं है.