Lok Sabha Election 2024: Bundelkhand में Water Crisis बना चुनावी मुद्दा! | Jhansi | Lalitpur

Bundelkhand Lok Sabha Seat: 20 मई को बुंदेलखंड में वोट पड़ने हैं. ये वो इलाक़ा है जो सूखे की मार भी झेलता रहा है और पीने के पानी का संकट भी। अब इस साल जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का असर है कि गर्मी और बढ़ रही है- पानी के स्रोत सूख रहे हैं। ऐसे में जल संकट एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। देखिये झाँसी के दो गांव से हिमांशु शेखर की ग्राउंड रिपोर्ट।
 

संबंधित वीडियो