उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग पुरानी है और यहाँ लगभग हर चुनाव में ये एक चुनावी मुद्दा बनता रहा है. बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है, और 2024 के लोक सभा चुनावों में भी इसकी इसकी गूँज झाँसी, ललितपुर और जालौन में सुनाई दे रही है. कांग्रेस और बसपा ने एक अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग का समर्थन किया है जबकि बीजेपी की राय इन दोनों पार्टियों से अलग है. देखिये बुंदेलखंड से हिमांशु शेखर की ये स्पेशल रिपोर्ट.