Lok Sabha Election 2024: Jhansi और Bundelkhand में Lok Sabha Election में क्या है बड़े चुनावी मुद्दे?

Jhansi Lok Sabha Seat: झांसी शहर के बीचो-बीच बना करीब 400 साल पुराना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) का यह किला पिछले कई सदियों से झांसी और आसपास के बुंदेलखंड (Bundelkhand) इलाके में सामाजिक और राजनीतिक बदलाव का गवाह रहा है...इस बार फिर यहां लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और यहां राजनीतिक सरगर्मियां फिर तेज हो रही हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में इस इलाके का पिछलापन पानी का संकट पलायन और रोजगार बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़े चुनावी मुद्दे बन गए हैं

संबंधित वीडियो