US School Firing: अमेरिका में एक बार फिर से गोलियों की गूंज से दहशत पैदा हो गई..एक बार फिर से एक ऐसा शूटआउट हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए..सोमवार की सुबह एक ऐसा गोलीकांड हुआ जिसे सुनकर हर कोई सकते में आ गया. इस बार गोलियां चली विस्कॉन्सिन के एक स्कूल में..पहले तो हथियार के साथ हमलावर की स्कूल में एंट्री होती है और फिर अचानक गोलियां चलती हैं...फिर इस गोलीकांड में 3 लोगों की मौत हो जाती है. हालांकि मरने वालों में हमलावर खुद भी शामिल है.