Gujarat News: रोबोटिक किट से आंख चली गई! | Hamaara Bharat | NDTV India | Robotic Kit

  • 1:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2024

Gujarat News: गुजरात के महिसागर ज़िले के लुनावाड़ा में पेंसिल सेल के फटने से एक बच्चे की एक आंख की रौशनी चली गई... मामला स्थानीय गायत्री इंटरनैशनल स्कूल का है... दूसरी कक्षा के छात्र को रोबोटिक एडुकेशन किट दी जा रही थी... उसी दौरान पेंसिल सेल में विस्फोट हो गया... और बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ... उसकी आंख के अलावा शरीर में कुछ और जगह भी चोट आई... बच्चे को अस्पताल ले जाया गया... आंख का ऑपरेशन किया गया... लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक़ एक आंख की रौशनी पूरी तरह से चली गई है... 

संबंधित वीडियो