वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्षी दलों की नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री ने कहा, कृषि खरीद में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों को 2020-21 में एमएसपी पर गेहूं खरीद के एवज में 75,100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.