दुल्हन ने खुद @ayu_sheeeee पर ये वीडियो अपलोड किया. इस खास दिन पर वो पूरी तरह सजी-धजी थीं. वो बस शादी समारोह शुरू होने का इंतजार कर रही थीं. इसके पहले उन्हें मोमोज का भरपूर आनंद उठाया. क्या मोमो पसंद करने वाले हर शख्स को खुद को इससे जोड़ने के लिए और कुछ दरकार होगी?