Darbhanga Violence News: बिहार सहित देशभर में विवाह पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को राम-जानकी विवाह की झांकी निकाली गयी. दरभंगा के नगर थाना इलाके के बाजितपुर में भी झांकी निकाली गयी. इस दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. साथ ही खूब लाठी-डंडे भी चले. इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. हालांकि दो गुटों में झड़प की सूचना पर दरभंगा एसपी, SDM समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि एतिहातन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.