Bollywood Gold: एक विज्ञापन ने इस लड़की को बनाया सलमान खान की हीरोइन | Pragya Dasgupta

  • 5:11
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2022
Salman Khan की फिल्म Sanam Bewafa 1991 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने कामयाबी के कई नए रिकॉर्ड दर्ज किए थे. फिल्म को सावन कुमार टाक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के गीत भी खूब पॉपुलर हुए थे. फिल्म का गाना अल्लाह की कसम भी काफी पसंद किया गया था. आइए जानते हैं फिल्म और इसके संगती से जुड़ा दिलचस्प किस्सा और सिंगर प्रज्ञा दासगुप्ता की इस गाने को लेकर राय भी.