कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण लाखों प्रवासी देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गांव-घर पहुंचाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की है. हालांकि, इस व्यवस्था से पहले से भी कई लोग पैदल, साइकिल, ट्रक या अन्य गाड़िय़ों में भरकर जाने के लिए मजबूर थे. कुछ लोगों ने इस दौरान उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. उनमें में एक नाम बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का है. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों की संख्या में लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया. सोनू सूद ने एनडीटीवी से अपने इस अनुभव को साझा किया.