पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी पर बने बोगीबील ब्रिज (Bogibeel bridge) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिज (Bogibeel bridge) स्थानीय लोगों के साथ-साथ भारतीय सेना के लिए भी काफी मददगार साबित होगा. सेना अब इस ब्रिज के इस्तेमाल से भारत-चीन बॉर्डर तक पहले के मुकाबले अब जल्दी पहुंच सकते हैं. बता दें कि बोगीबील ब्रिज (Bogibeel bridge) को देश के सबसे मजबूत ब्रिज में से एक बताया जा रहा है. 5920 करोड़ रुपये की लागत से बना यह ब्रिज फाइटर जेट और जंगी टैंक का भार भी उठा सकता है. इस ब्रिज (Bogibeel bridge) की आधारशिला 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रखी थी.