Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को में पुतिन की ऑरस लिमोजिन कार में विस्फोट हुआ. यह धमाका FSB मुख्यालय के पास हुआ. दूसरी ओर, यूक्रेन ने बेलगोरोड में हमला तेज कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रूस को 3,000 और सैनिक भेजे, जिससे रूस को बढ़त मिलने लगी है.