बिहार में बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मरीज, अस्पतालों के पास नहीं है सर्जरी के उपकरण

बिहार में ब्लैक फ़ंगस से प्रभावित मरीजों की संख्या और इस बीमारी से प्रभावित लोगों की मौत की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही हैं. राजधानी पटना में सरकारी और निजी अस्पताल में क़रीब राज्य सरकार के अनुसार 400 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक इस बीमारी से मृतकों की संख्या 39 पहुंच गयी है. जिसमें AIIMS पटना में 15 लोगों की मौत हुई है. जहां तक सर्जरी का सवाल हैं उसकी व्यवस्था फ़िलहाल AIIMS और आईजीआईएमएस में हैं वहीं एक और कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में टूल ना रहने के कारण कोई सर्जरी नहीं हो रही है.

संबंधित वीडियो