केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NDTV से खास बातचीत में देश के प्रीमियम इंस्टिट्यूट में पेपर सेट किए जाने के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दिक्कत ये है कि वो विदेश की ही बात मानते हैं. हमारे देश में आरक्षण के कारण कितने ही दलित बच्चे आईएस-आईपीएस बने है, स्टेट की सेवाओं में गए हैं, न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने हैं. राहुल को मालूम ही नहीं है जमीनी हकीकत. अमित शाह ने आगे कहा कि हमारे देश के संविधान में देश के हर व्यक्ति को मौका मिले इसकी व्यवस्था संविधान के अंदर ही की गई है. आज भी संसद में दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज आधे से ज्यादा है. उनको कुछ मालूम नहीं है. राहुल गांधी क्या पेपर सेट पेपर सेट की बात कह रहे हैं. सच बात तो ये है कि उनका ही पेपर सेट नहीं है.