त्रिपुरा में ढाई दशक पुराना वामपंथी क़िला ढह गया है. पिछले चुनाव में जो बीजेपी की डेढ़ परसेंट वोट शेयर वाली पार्टी थी उसने इस चुनाव में लगभग तीन चौथाई बहुमत हासिल कर ली है. नागालैंड में बीजेपी, एनडीपीपी और जेडीयू के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है और मेघालय में कांग्रेसी नेताओं की टीम पहुंच चुकी है, शायद इस चिंता में कि कहीं गोवा जैसा एपिसोड रिपीट ना हो जाए.