गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे आने में बस अब कुछ ही घंटे बचे हैं. जहां तमाम सर्वे दावा कर रहे है कि गुजरात और हिमाचल में बीजेपी में सरकार बनने जा रही है वहीं कांग्रेस भी अपनी उम्मीद नही छोड़ी रही है. हिमाचल से लेकर गुजरात तक के सर्वे जो भी कह रहे हों कांग्रेस का कहना सरकार उसी की बनेगी. दोनों दल कुछ भी दावा करें सोमवार सुबह आठ बजे के बाद ही तस्वीर पुरी तरह साफ हो जाएगी. गुजरात में जहां बीजेपी अपनी जीत को तय मान कर बैठी है वहीं बीजेपी समर्थित एक राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने यह कहकर हड़कंप मचा दिया कि गुजरात में बीजेपी बहुमत से दूर रहेगी. उनके मुताबिक उनके इस दावे का आधार लोगों से मिली प्रतिक्रिया है.