दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने एक हफ़्ते में दूसरी बार पाबंदी लगा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताने के उनके बयान पर अगले चौबीस घंटे उनके प्रचार करने पर पाबंदी लग गई है. इसका मतलब ये है कि वो अब इस चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे क्योंकि प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे बंद हो जाएगा. इससे पहले प्रवेश वर्मा पर 30 जनवरी को भी 96 घंटे यानी चार दिन की पाबंदी लगी थी. तब प्रवेश वर्मा ने कहा था कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वो दिल्ली के लोगों के साथ भी हो सकता है. शाहीन बाग़ के नागरिकता क़ानून विरोधी प्रदर्शनकारी लोगों के घरों में घुस कर महिलाओं की हत्या और उनका रेप कर सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेता ऐसे बयानों के बावजूद प्रवेश वर्मा का बचाव करते ही नज़र आए.