Karnataka Loot News: कर्नाटक में डकैतों ने हाल के दिनों में उत्पात मचा रखा है...एटीएम, बैंक लूट के बाद अब डकैत सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं...ताजा घटना मैसूर जिले की है जहां डकैतों ने सड़क पर केरल के एक बिजनेसमैन की कार को रोक कर डकैती को अंजाम दिया...घटना मैसूर के जयापुरा इलाके की है...जहां दो कारों में आए चार नकापबोश बदमाशों ने इनोवा कार को जबरन रोक लिया और और पैसे और कार लेकर फरार हो गए.