विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इस बीच हंगामा करने के कारण संजय सिंह को मॉनसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने इस मुद्दे पर एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि संसद में हंगामा कर देश की छवि ये लोग खराब कर रहे हैं. राजस्थान और बंगाल पर चुप हैं.