केद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न होने के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां कम होती हुई नहीं दिख रही हैं. एक ओर जहां नीतीश कुमार ने अपने मंत्रीमंडल के विस्तार में किसी भी बीजेपी विधायक को जगह नहीं दी और जेडीयू नेता केसी त्यागी ने भी कहा कि भविष्य में भी उनकी पार्ट केंद सरकार में शामिल नहीं होगी तो वहीं रविवार को दोनों पार्टियों ने अपने-अपने यहां इफ्तार पार्टी की दावत दी जिसमें एक दूसरे के यहां कोई भी नेता नहीं गया. जेडीयू ने ये इफ़्तार पार्टी हज भवन में आयोजित की थी तो बीजेपी की ओर से सुशील मोदी ने दावत दी थी. हालांकि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि है कि नीतीश कुमार पहले भी एनडीए में थे और आगे भी रहेंगे और अभी जो विवाद चल रहा है, उसे जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा.