Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भले ही विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हो, लेकिन इसी बीच कांग्रेस की ओर से 'एक्स' पर ऐसा पोस्ट किया गया, जिस पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, वो विवाद की वजह बन गई है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिम्मेदारी के समय गायब. इसके साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें बिना सिर वाली एक तस्वीर शेयर की गई है. ये तस्वीर पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती है, इस पोस्ट पर बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरा है.