बरेली सीट के लिए बीजेपी का मंथन...क्या इस बार नहीं लड़ेंगे 8 बार के सांसद संतोष गंगवार?

  • 12:56
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2024
बरेली लोकसभा सीट एक बेहद हाई प्रोफ़ाइल सीट है. यहां मौजूदा सांसद बीजेपी से संतोष  गंगवार हैं...जो 8 बार यहां से सांसद रह चुके हैं. सवाल ये है कि क्या अब वो आगे चुनाव लड़ेंगे. हमारी ग्राउंड रिपोर्टिस के मुताबिक, उनका नाम चर्चा में है. लेकिन  मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का नाम भी बीजेपी में चर्चा में है. वहीं विपक्षी गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रवीण सिंह एरॉन का नाम फ़ाइनल हो चुका है. वैसे बरेली शहर का नाम आते ही झुमके और सुरमे का ख़्याल भी आ जाता है.

संबंधित वीडियो