दिल्ली में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है. इसकी वजह से कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है. दरअसल, सरकार ने जीवित पक्षियों के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिस वजह से मीट कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है. दिल्ली के सेवा नगर मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि हमारे पास मुर्गे-मुर्गियां काफी पहले के ही हैं. गाजीपुर मंडी के बंद हो जाने की वजह से हम माल नहीं ला पाएं हैं. कोरोना की मार हम पहले से ही झेल रहे थे. अब ऐसे में बर्ड फ्लू के कारण भी हम नुकसान झेल रहे हैं.