दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर गाजीपुर मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है. मंडी के कारोबारियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. मंडी में लाए जाने वाले पशुओं की जांच पर वेटनरी अफसर सुनील सिंह तोमर ने कहा कि विभाग रूटीन सर्विलेंस तो करता ही है, साथ ही फोकस रहता है कि जो भी ट्रक मुर्गे लेकर आ रहे हैं, उनका हेल्थ सर्टिफिकेट बना हो. इसका मतलब होता है कि वे जो भी मुर्गे लेकर आ रहे हैं, वे किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं.