देश प्रदेश: गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर मंडी में मिला बम, हल्के विस्फोट के जरिये किया निष्क्रिय
प्रकाशित: जनवरी 15, 2022 07:30 AM IST | अवधि: 14:18
Share
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की गाजीपुर मंडी में बम मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरी मंडी को खाली करवाया गया. उसके बाद एनएसजी और बम स्कवॉड ने एक बड़ा गड्ढा करके कंट्रोल ब्लास्ट के जरिये बम को नाकाम किया.