दिल्‍ली: गाजीपुर मंडी IED मामले में संदिग्‍ध बाइक बरामद, दिलशाद गार्डन मेट्रो स्‍टेशन से मिली | Read

  • 2:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2022
दिल्‍ली की गाजीपुर मंडी में आईईडी केस से जुड़ी बाइक बरामद हुई है. यह बाइक दिलशाद गार्डन मेट्रो स्‍टेशन की पार्किंग में मिली है. पुलिस का दावा है कि संदिग्‍धों ने इसी के जरिये आईईडी बम प्‍लांट किया था. यह बाइक करीब दो साल पहले शास्‍त्री पार्क से चोरी हो गई थी.

संबंधित वीडियो