Bihar: Nawada की घटना को लेकर Jitan Ram Manjhi और Tejashwi Yadav क्यों हैं आमने-सामने?

  • 5:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

 

Nawada Dalit Basti Fire: बिहार के नवादा के मांझी टोला में 21 मकानों में आग लगाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करते हैं, उन्हें पकड़कर दंडित किया जाना चाहिए. सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य भर के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बरकरार रहे. इधर अब इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक दूसरे पर हमला बोला है.

संबंधित वीडियो