Bihar Voter List: कहां तो बिहार में SIR का मुद्दा उठा...लेकिन SIR दर्द शुरू हो गया उत्तर प्रदेश में...कल चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी को सात दिनों की मियाद दी...लेकिन आज इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के खिलाफ यूपी की ओर से तेज हमले शुरू हो गए...आपको याद होगा कि कल चुनाव आयोग ने एक सवाल के जवाब में कहा था- अखिलेश यादव ने उन्हें कोई शपथपत्र नहीं भेजा...इसलिए उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई...लेकिन आज अखिलेश यादव अपनी चिट्ठियों की पावती के साथ सामने आए और चुनाव आयोग को गलत ठहराने लगे. #BiharSIR #BiharElections #TejashwiYadav #VijaySinha #SupremeCourt #YogendraYadav #KapilSibal #AbhishekManuSinghvi #electioncommission