बिहार की मधुबनी से आईं दीपिका झा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (DUSU 2025) में जॉइंट सेक्रेटरी पद जीतकर इतिहास रच दिया। बिना बड़े राजनीतिक बैकग्राउंड और करोड़ों के बजट के, उन्होंने ‘बस्ती की पाठशाला’ और सामाजिक कार्यों के दम पर छात्रों का दिल जीता। दीपिका की ये जीत इस बात का सबूत है कि राजनीति सिर्फ नारों से नहीं, बल्कि असली काम से होती है। उनकी पूरी प्रेरणादायक कहानी जानिए इस वीडियो में।