Bihar Politics: गृृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में थे और जिन मुद्दों पर उन्होंने विपक्ष को घेरा है उससे साफ हो गया है कि इस बार विधानसभा में चुनाव किन मुद्दों के इर्द गिर्द रहेगा. शाह ने पटना औऱ गोपालगंज की रैली में जंगलराज से लेकर भ्रष्टाटार के फ्रंट पर आरजेडी को घेरा. तो आरजेडी ने सवाल पूछ लिया कि बिहार के विकास में बीजेपी का क्या योगदान है. तेजस्वी ने कहा चुनावी माहौल में बीजेपी जो दावे करती है वो चुनाव के बाद जुमलेबाजी साबित हो जाती है.