Bihar Politics: क्या Nitish Kumar से नाराज हैं Ashok Chaudhary? | JDU | NDTV India

  • 5:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

 

Bihar Politics: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का वक़्त नज़दीक आ रहा है... पाला बदलने को लेकर सियासी पारा बढता जा रहा है... ताज़ा मामला बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का है.. जिनके एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी भूचाल पैदा कर दिया है... जिस पर अब सुलह-सफाई का कोशिशें तेज हैं... इस पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी से मुलाकात की...इस मुलाकात के बाद जब अशोक चौधरी बाहर निकले तो उन्होंने नाराजगी की सारी अटकलों को गलत बताया और नीतीश को अपना मानस पिता बताया. सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या JDU में सबकुछ ठीक चल रहा है..

संबंधित वीडियो