मंगलवार को जदयू की तरफ से तेजस्वी यादव को चार दिनों के भीतर लगे आरोपों पर सफाई देने के अल्टीमेटम के बीच राज्य सरकार की बुधवार को अहम कैबिनेट बैठक हो रही है. लालू यादव के परिवार पर छापेमारी के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है. इस बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंच गए हैं.