Bihar Elections: बिहार के किशनगंज में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा तंज कसा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ओवैसी उनके मित्र हैं, लेकिन उन्हें पहले हैदराबाद में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करनी चाहिए और बिना वजह पूर्वांचल या बिहार में आकर भ्रम की स्थिति नहीं बनानी चाहिए। प्रशांत किशोर के इस बयान से बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा हो गई है। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब AIMIM बिहार के सीमांचल इलाकों में अपनी राजनीतिक पकड़ बढ़ाने की कोशिश कर रही है।