Bihar Elections: Bhojpuri में अश्लील गानों को लेकर खेसारी लाल का कबूलनामा | Sawaal India Ka | NDTV Exclusive बिहार में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव इस समय खबरों में हैं. दरअसल खेसारी की फिल्मों और उनके विवादित भोजपुरी गीतों के क्लिप्स उनके विरोधी वायरल कर रहे हैं. इसपर आज खेसारी ने माना कि हां, उनसे गलती हुई है.