Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नौजवानों और छात्रों के लिए तोहफों की झड़ी लगा दी है। दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कई योजनाओं और संस्थानों का उद्घाटन किया, जो राज्य में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास को नई दिशा देंगे। पीएम मोदी ने नए स्वरूप में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की, जिसके तहत छात्रों को ₹4 लाख तक का ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। साथ ही उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया, जो युवाओं को इंडस्ट्री-रेडी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।