Syed Suhail: अतीक अहमद के एनकाउंटर को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी के EX-DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि असद और गुलाम को क्यों मारना पड़ा और किस वजह से STF को कार्रवाई करनी पड़ी। प्रशांत कुमार ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि अतीक अहमद को छुड़ाने की साजिश चल रही थी और उसी को नाकाम करने के लिए मुठभेड़ जरूरी थी।