Bihar Hospital Flooded: 'हथिया' की बारिश से बिहार में बुरा हाल, Hospital-Station तक डूबे

  • 2:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2025

Bihar News: बिहार में 'हथिया नक्षत्र' की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है. इससे जन-जीवन बुरी तरह से परेशान है. कई जिलों में सदर अस्पताल में बारिश का पानी भर गया. मरीज के बेड के नीचे तक पानी आ गया है. सड़कें झील सी बन गई है. नाले डूब चुके हैं. इधर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि राज्य को अभी बारिश के सितम से मुक्ति नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की आशंका जताई है. इससे लोगों की चिताएं और बढ़ गई है. बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही भारी बारिश से क्या तबाही मची है, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में. 

संबंधित वीडियो