Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट आई, बिहार चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

  • 16:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आखिर पत्ते खोल दिए हैं. मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाली बातें हैं. साथ ही बिहार में बीजेपी के फ्यूचर प्लान की झलक है. प्रशांत किशोर के ताबड़तोड़ आरोपों की परवाह न करते हुए डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से मैदान में उतारा गया है. लिस्ट की दूसरी सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं. इसके अलावा कई बड़े नामों को रिपीट किया है. पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है. मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर से उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है. संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. 

संबंधित वीडियो