बिहार विधानसभा चुनावों में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में उत्साह देखने को मिला. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरियां कम आती हैं और जब आती हैं तो प्रक्रिया पूर्ण होने में विलंब होता जाता है. युवाओं ने कहा कि बिहार की जनता इस पर जाति पर नहीं बल्कि विकास पर वोट देगी. उन्होंने बताया कि मोकामा में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है, कॉलेजों की कमी है. पूरे जिले में सिर्फ एक कॉलेज है.