बिहार चुनाव को लेकर यह बयानबाजी का दौर है. चिराग पास ने यह तो साफ कर दिया कि वह जेडीयू के खिलाफ हैं लेकिन अपने लिए अन्य विकल्पों को खुला रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह पीएम मोदी के विकास के कामों को अपने बैनरों में शामिल कर रहे हैं, तेजस्वी को अपना छोटा भाई बता रहे हैं. जिस पर अब JDU एतराज जताई हुई दिखाई दे रही है.