दिवाली 2025 की रात देशभर में आग की घटनाओं ने दहशत फैलाई। दिल्ली में फायर ब्रिगेड को 12 घंटे में 280 शिकायतें मिलीं, जिसमें संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक वेयरहाउस जल गया। मुंबई में 60 कॉल्स के साथ गंभीर हादसे हुए, जिसमें वाशी के रहेजा कॉम्प्लेक्स में 4 की मौत और कफ परेड में 16 साल के बच्चे की जान गई। हैदराबाद में 4 आग की घटनाएं दर्ज की गईं।