नशीले कफ़ सिरप कोडीन के दुरुपयोग के मामले में योगी सरकार ने कड़ा ऐक्शन लिया है... 128 फ़र्मों पर FIR दर्ज की गई है... और कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं... इस मामले में पूरे राज्य में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है जिसमें लाखों की अवैध नार्कोटिक्स और कोडीनयुक्त औषधियां जब्त की गई हैं...