केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरी करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है. सरकार का दावा है कि इससे केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी. यह एक वैकल्पिक स्कीम होगी. कर्मचारियों के पास से एनीएस या यूपीएस में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा.