हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में जिन लोगों को कांग्रेस छोड़कर जाना था वो चले गए हैं. NDTV के साथ बातचीत में हुड्डा ने कहा कि 370 को हटाने का कानून बन चुका है तो अब उसको मानना चाहिए. उन्होंने बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने स्वामीनाथन कमेटी का भाव देने का वादा किया था लेकिन किसानों को एमएसपी का दाम भी नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि हमने ग़रीब लोगों को 100-100 गज के 3 लाख 82 हज़ार प्लॉट दिए और 5 साल में इन्होंने एक भी प्लॉट नहीं दिया. साथ ही कर्मचारियों को पंजाब के बराबर वेतन देने का वादा किया लेकिन वेतन मान तो दूर 7वें वेतन आयोग का HRA भी नहीं दिया. 6 हज़ार करोड़ बाक़ी है.