Bharat Mobility Expo 2025: NDTV Auto के इक्कतीसवें एपिसोड में आपका स्वागत है. इस हफ्ते के शो में हम आपके लिए लेके आये हैं 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का कम्पलीट कवरेज. इस ऑटो शो में कई सारे नए लॉन्चेस, नए शोकेस और कुछ बिलकुल ही अनएक्सपेक्टेड डिस्प्लेस भी थे. इस ऑटो शो का पूरा कवरेज आप NDTV ऑटो पे देखना न भूले.